बैरसिया में नवरात्रि की धूम, सिलावटपुरा में महाआरती का आयोजन - maha arti news
भोपाल। बैरसिया में नवरात्रि के चलते हर गली-मोहल्ले में धूम मची है, माता के दरबारों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में श्री महालक्ष्मी दुर्गा उत्सव समिति सिलावट पुरा में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय पार्षद चंचल खत्री ने पूजा अर्चना कर लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही महाआरती से पहले शोभा यात्रा निकाली गई, जो रेंज वाली माता मंदिर से शुरू होकर महालक्ष्मी दुर्गा उत्सव समिति सिलावटपुरा पहुंची.
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:52 PM IST