नालछा माता मंदिर पर भवानी- भैरव के शृंगार दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु - celebrated
मंदसौर। नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर नालछा माता मंदिर में भवानी- भैरव के शृंगार दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस मंदिर के गर्भ गृह में स्थित करीब पांच फीट की भवानी और भैरव की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जो राजा दशरथ कालीन से स्थित हैं, जहां नवरात्रि में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में शृंगार दर्शन के लिए सुबह 5:00 बजे से ही लोगों की लंबी लाइनें लग जाती हैं. नालछा माता मंदिर में चतुर्थी की रात में माता और भैरव प्रतिमाओं का जेवरों से विशेष शृंगार होता है. जिसका दर्शन पंचमी की सुबह से दशहरे तक होता है.
Last Updated : Oct 3, 2019, 4:31 PM IST