रविंद्र भवन में नटबुंदेले ग्रुप ने किया 'तस्वीरें' का मंचन - National drama
भोपाल के रविंद्र भवन में राष्ट्रीय नाट्य एवं कविता समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मानस भारद्वाज और अंशपायन सिन्हा की कविताओं पर आधारित नाटक तस्वीरें का नटबुंदेले ग्रुप ने मंचन किया. इसमें अजय पाल सिंह, शिव कटारिया, अर्पित, आशी मालवीय, देवांशी सोनी सिन्हा ने अभिनय किया.