मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Jabalpur के Naseer हैं साफा बांधने के उस्ताद: माधवराज सिंधिया से लेकर शिवराज सिंह तक बांधा है साफा, देखिए video - saafa jabalpur

By

Published : Nov 12, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 9:12 AM IST

जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur )के कोतवाली थाना के सामने एक छोटी सी दुकान के मालिक नसीर भाई(Naseer) के चाहने वाले इतने हैं, कि इनकी डिमांड साफा बांधने के लिए सिर्फ जबलपुर ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश सहित बिहार-उत्तरप्रदेश और गुजरात से भी आती है.नसीर भाई करीब 40 सालो से साफा बांधने का काम कर रहे हैं. इन्हें साफा बांधने में महज 1 मिनट लगता है. नसीर भाई ने बताया कि उनके पूर्वज भी साफा बांधने का काम किया करते थे. नसीर ने बताया कि असली साफा की पहचान यह है कि उसमें दोनों कान ढके होते हैं,भोहें के ऊपर साफा बंधा होना चाहिए.साफा के पीछे वाला कपड़ा कमर के नीचे होता है. अभी तक वे माधवराज सिंधिया, नवाब पटौदी,गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह और शिवराजसिंह सहित कई दिग्गजों को साफा बांध चुके हैं. नसीर भाई कहते हैं उनके पास 120 रु से लेकर 5 हजार रु तक के साफे हैं.इसमें जयपुरी,जोधपुरी,मारवाड़ी,पंजाबी,अफगानी,रॉयल जयपुरी,पिंक पंजाबी सहित 10 से 12 प्रकार के साफे नसीर भाई बांधने का काम करते हैं.
Last Updated : Nov 13, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details