'नानी बाई रो मायरा' कथा का आयोजन, झूमते नजर आए श्रद्धालु - Katha Reader Monica
सीहोर। जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र अंतर्गत लाड़कुई में तीन दिवसीय 'नानी बाई रो मायरा' कथा का आयोजन राम जानकी मंदिर में किया गया. जिसमें कथा वाचक मोनिका ने नानी बाई के ससुराल श्रीरंगजी के यहां मायरे के साथ सांवरिया के आगमन का मनोरम वृतांत सुनाया. वहीं उपस्थित श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी के साथ नाचते गाते मायरे लेकर आए.