पीएम आवास के मकानों के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन - भीकनगांव तहसील
खरगोन। जिले के भीकनगांव तहसील में केंद्र के संकल्प और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के अंर्तगत 2024 तक 'सभी का हो अपना पक्का आवास योजना' का भूमि पूजन किया गया. जिसमें क्षेत्रीय विधायक झूमा सोलंकी ने विठ्ठल मंदिर पर सती माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विभिन्न वार्डों में आवास के लिए भूमिपूजन किया.