CM शिवराज के गृह जिले में दिखा बंद का मिला-जुला असर - कांग्रेस एमपी बंद
सीहोर। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर एमपी बंद का आह्वान किया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. यहां पर कुछ दुकानें खुली दिखाई दी तो कुछ दुकानें बंद नजर आई. यहां पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी सुबह से ही घूमते हुए नजर आए और दुकानें भी बंद करने की सभी से अपील की.सुबह से ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी इकठ्ठे होकर रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे और दुकानें बंद रखने की सभी दुकानदारों से व्यापारियों से अपील की.