शासकीय, निजी भवनों को वैक्सीनेशन केंद्र बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन - कटनी
कटनी। शहर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग को लेकर युवा समाजसेवियों ने मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और सीएमएचओ सहित कलेक्टर नाम ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन में यह मांग की है कि कटनी में 18 से 45 वर्ष के नौजवानों की संख्या 45 एवं 60 वर्ष के ऊपर के नागरिकों से ज्यादा है. इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तैयारी पूर्व की तैयारियों से अलग हटकर की जाना चाहिए. यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम सरकारी अस्पताल या उसके आसपास ना चलाया जाए, वहां पहले से ही मरीजों की भीड़ है. राजा दुबे ने प्रशासन से मांग की है कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम नगर निगम अंतर्गत प्रत्येक वार्ड और वार्ड के सरकारी स्कूलों या सरकारी भवनों में आयोजित किया जाना उचित होगा.