लॉकडाउन के बीच रचाई शादी, पांच बाराती हुए शामिल - छतरपुर न्यूज
छतरपुर। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इसी बीच घुवारा तहसील के रामटोरिया गांव में सोनी परिवार ने लॉकडाउन के नियमों का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए विवाह संपन्न किया. बता दें इस विवाह में पांच ही बाराती शामिल हुए.