"दौड़ लगाओ कोरोना भगाओ" के उद्देश्य से मैराथन आयोजित - Race run corona
इंदौर। शहर के नेहरू स्टेडियम में आज सुबह 6 बजे से शहरवासियों के लिए मैराथन का आयोजन किया गया. यह मैराथन तीन भागों में बांटी गई थी, जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमिटर की मैराथन शामिल थी. बता दें कि मैराथन में करीब 5000 से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया था. अलग-अलग कैटेगरी की मैराथन में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. मैराथन का मुख्य उद्देश्य "दौड़ लगाओ कोरोना भगाओ" रखा गया था.