मड़ई उत्सव शुरू, शहर की सड़कों पर दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक - श्योपुर न्यूज
श्योपुर। जिले में मड़ई उत्सव आज से शुरू हो गया है. इस तीन दिवसीय उत्सव में जनजातीय समाजों की संस्कृति की झलक उनके लोकगीत व संगीत के जरिए दिखाई जाएंगी. वहीं उत्सव में दूसरे राज्यों से आए जनजातीय कलाकारों ने शहर में चल समारोह निकाला. मड़ई उत्सव के उद्घाटन में जिला न्यायाधीश आरबी गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, विधायक बाबू चंदेल आदि मौजूद थे.
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:25 PM IST