कोरोना टीका लगवाने वाले डॉक्टर की जानें राय - कोरोना टीकाकरण
सतना। देश के अंदर फैली कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए अब कोरोना वैक्सीन आ चुकी है. टीकाकरण का अभियान देशभर में 16 जनवरी को शुरू किया गया था. सतना जिले में भी इसका टीका लगाया गया था. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद पाठक को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा था. जिन्होंने टीका लगने के 24 घंटे बाद ईटीवी भारत से दिनचर्या के बारे में बताया. जिला अस्पताल में बनाए गए केंद्र में 50 लोगों को टीका लगाया गया है. 50 अन्य लोग बचे हुए हैं. जिन लोगों को भी टीका लगाया गया है. उनको टीके के 28 दिन बाद इसका दूसरा डोज लगाया जाएगा, तभी उसका कोर्स पूरा होगा. जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए 5 केंद्र बनाए हैं. जिममें प्रतिदिन 100 व्यक्तियों को टीका लगना है.