10th result: महू की कविता लोधी ने जिले में हासिल किया दूसरा स्थान - शासकीय मॉडल स्कूल महू
इंदौर के महू के शासकीय मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली कविता लोधी ने 300 में से 295 नंबर लाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणामों में प्रदेशभर में छात्राओं ने बाजी मारी है और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों ने अपनी मेहनत से सबको चौंका दिया है. कविता का कहना है कि जब लक्ष्य तय किया जाए तो उसे संघर्षों के बल पर हासिल किया जा सकता है. हर शख्स को लक्ष्य को तय करना चाहिए, जिससे कि सफलता की ओर आगे बढ़ा जा सके और जीवन में आगे बढ़ सकें. कविता का कहना है कि परिवार के सपोर्ट के चलते आज उन्होंने सफलता का यह मुकाम हासिल किया है और वे डॉक्टर बनना चाहती हैं.