भुआणी बड़ी सुहानी ने मोहा सबका मन - KAVI SAMMELAN
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पर्यावरणविद गौरीशंकर मुकाती के द्वारा लिखी गई काव्य रचना "भुआणी बड़ी सुहानी" के लोकार्पण पर आयोजित कवि सम्मेलन के अवसर पर स्थानीय कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अपनी बात रखी. कवि सम्मेलन में वीर रस, हास्य रस और कविता के माध्यम से कवियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं गजल कार जयकृष्ण चांडक ने भी दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.