VIDEO : चलते-चलते सड़क पर गिरी महिला, जूनियर डॉक्टर्स ने किया इलाज - भोपाल में जूनियर डॉक्टर
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में शुक्रवार को एक महिला सड़क पर चलते-चलते गिर पड़ी. उसके साथ एक छोटी बच्ची थी. महिला की हालत देखकर वहां भीड़ जमा हो गई. महिला बेहोश हो चुकी थी. यह देखकर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर पहुंचे और महिला के चेहरे पर पानी डालकर उसे होश में लाया गया. इसके बाद महिला को हमीदिया अस्पताल में भर्ती के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला डायबिटीज की मरीज है.