2023 तक खत्म कराएंगे आरक्षण: रविंद्र जठेरी
दमोह। 28 फरवरी को राजघाट से शुरू हुई जातिगत आरक्षण विरोधी जनजागरण यात्रा आज दमोह पहुंची. इस दौरान पार्टी के प्रमुख रविंद्र जठेरी ने आरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करी. उन्होंने कहा कि हमने 2023 तक जातिगत आधार पर आरक्षण और SC-ST एक्ट को खत्म करने की मांग को लेकर लक्ष्य रखा है. आरक्षण संविधान की मूल भावनाओं के विपरीत है, इसलिए हम आरक्षण को खत्म कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकारें ही आरक्षण को खत्म कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आमजन को आवाज उठाना पड़ेगी. आरक्षण के कारण देश में अयोग्य लोग ऊंचे स्थान पर पहुंच रहे हैं और योग्य लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. हमारा उद्देश्य सभी को सम्मान अधिकार दिलाना है. अगर सरकार तय समय में आरक्षण खत्म नहीं करती है, तो अक्टूबर 2023 से जन सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा.