अशोकनगर में हुआ जैन विमान उत्सव संपन्न - चौबीसी जैन मंदिर
अशोकनगर। जिले के चंदेरी में सकल दिगम्बर जैन समाज ने धूमधाम से भगवान को विमान (जिसमें भगवान विराजित है) में बैठाकर सुबह 10.30 बजे सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा धूमधाम से निकाला गया . हाट के पुरा जैन मंदिर से निकाले इस विमान के आगे- आगे महिलाओं का डांडिया करता हुआ दल शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ चौबीसी जैन मंदिर में पहुंचा. जिसका भव्य स्वागत किया गया.