जैन मुनि की आगवानी में उमड़ा जैन समाज, किया भव्य स्वागत - Jain monk
विदिशा के गंजबासौदा में 20 साल बाद जैन मुनि प्रणाम सागर और अरह सागर का आगमन हुआ. मुनियों के स्वागत में समस्त जैन समाज पूरे उत्साह के साथ उनकी आगवानी करने राजेन्द्र नगर चौराहे पहुंचा. इस दौरान चौक चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया, जबकि मुनि के स्वागत में जगह-जगह घरों के बाहर रंगोली बनाकर मार्ग को सजाया गया.