बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में की तोड़फोड़, देखें वीडियो - मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज
इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विद्युर नगर में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में बदमाशों को तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है. जिसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से भी कर दी है. जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि वकील सोनू चौरसिया के घर पर दो बदमाश महेश और अक्षय ने हमला किया था. किसी राजीनामा के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था.