नर्सिंग होम संचालकों के घर और क्लीनिक पर आयकर विभाग का सर्वे - income tax raid at doctors clinic
उज्जैन। आयकर विभाग की टीम ने जिले के जाने-माने डॉक्टरों के घर और नर्सिंग होम पर छापेमार कार्रवाई की. डॉ दुर्गेश माहेश्वरी, डॉ अर्चना माहेश्वरी के क्लीनिक और घर पर आयकर विभाग का सर्वे जारी है, वहीं मंजू राठी के क्लीनिक पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है.