हैरिटेज वॉक का आयोजन, लोगों को बताया गया शहर का इतिहास - हैरिटेज वॉक
भोपाल में शहर के ऐतिहासिक धरोहर का महत्तव लोगों तक पहुंचाने के लिए हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 40 प्रतिभागी हैरिटेज वॉक में शामिल हुए. इस वॉक में गाइड सिकंदर मलिक ने शिरकत की, जिन्होंने पार्टिसिपेट्स को पुराने भोपाल की सैर कराई और शहर के इतिहास और उससे जुड़ी कहानियों को सुनाया. वॉक का आयोजन बेगम ऑफ भोपाल और फर्विड क्लब ने किया. यह वॉक सुबह 10 बजे कमला पार्क से शुरू हुई, जो शीतलदास की बगिया, मोति मस्जिद, गौहर महल से होते हुए सदर मंजिल पहुंची और वहां पर वॉक का समापन हुआ.