हरतालिका तीज पर महिलाओं ने कि पति की लंबी उम्र के लिए पूजा - worship
मनासा । महिलाऐं अपनी पति की लम्बी आयु और सौभाग्य वृद्धि के लिए हरितालिका का व्रत रखती है.भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को माता गौरी एवं भगवान भोले नाथ की पूजा आराधना के साथ किया जाता है सौभाग्यवती महिलाऐं लम्बी आयु की कामना के लिऐ हरितालिका तीज का व्रत करती हैं,इसमें महिलाएँ अन्न, जल ग्रहण किये बिना पूरे श्रद्धापूर्वक व्रत रखती हैं, हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का भी बड़ा महत्व है. . इस व्रत को निर्जल रहकर किया जाता है और रात में भगवान शिव और माता पार्वती के गीत व भजन कर जागरण किया जाता है, हरतालिका तीज के मौके पर जिले भर में सभी मंदिरों में व्रत करने वाली महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली.