गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में शहर में निकला नगर कीर्तन, पूर्व मंत्री सरताज सिंह भी हुए शामिल
होशंगाबाद। इटारसी में गुरूनानक देव के 550 वे प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया, जिसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री सरताज सिंह भी उपस्थित रहे. नगर कीर्तन शहर के मुख मार्गों से होते हुए गुरुद्वारे आकर समाप्त हुआ. गुरु नानक देव के ग्रंथों को वाहन में विशेष साज-सज्जा के साथ रखा हुआ था जिसके लोग दर्शन कर रहे थे.