अतिथि विद्वानों ने निकाली न्याय यात्रा, कांग्रेस सरकार को याद दिलाया वादा - इंदौर से न्याय यात्रा शुरु
भोपाल। प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अतिथि विद्वानों ने इंदौर से न्याय यात्रा शुरु की है. यह यात्रा 12 अक्टूबर को भोपाल पहुंच कर कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. अतिथि विद्वानों का आरोप है कि सरकार ने चुनाव के पहले उन्हें नियमित करने का वादा किया था. लेकिन 9 महीने गुजर जाने के बाद भी सरकार अतिथि विद्वानों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है.