Video: मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी पहुंचे राज्यपाल, बाघों का किया दिदार - मध्य प्रदेश के राज्यपाल का सतना दौरा
सतना। मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल (Governor Mangu Bhai Chhagan Bhai Patel) दो दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंगलवार को राज्यपाल मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी (Mukundapur White Tiger Safari) पहुंचे. जहां उन्होंने सफारी का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू (Maharaja Martand Singh Judeo White Tiger Safari And Zoo) की सैर भी की. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सेमारिया विधायक केपी त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
TAGGED:
राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल