पन्ना जिले में 20 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण - Gaushala will be constructed
पन्ना। जिले के पवई विधानसभा के प्रसिद्ध स्थल दान दाई में सौ एकड़ जमीन पर विशाल गौशाला का निर्माण किया जाना है. जिसकी रूपरेखा और तैयारियों के लिए संत अनुग्रह दास जी महाराज की उपस्थिति में दान दाई मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई.