रिटायर्ड फौजियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश - Retired soldiers
सीहोर के अहमदपुर थाना पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर भोपाल से आए सैना के रिटायर फौजियों की टीम ने नगर में घूम कर झाड़ू लगाई. साथ ही स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. वहीं अहमदपुर थाना के पुलिस जवानों को सख्त हिदायत दी और व्यापारियों से कहा कि साफ सफाई का मेन बाजार में ध्यान रखा जाए. मेन रोड पर गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था पूर्वक की जाए.