नर्स डे पर पूर्व विधायक ने किया नर्सों को सम्मानित, अस्पतालों में उनकी नई बहाली की कही बात - Jairogya Hospital Gwalior
ग्वालियर। जिले में कोरोना का कहर जारी है. इस दौरान अपनी ड्यूटी में तैनात जिलेभर की नर्सों के लिए बुधवार को खास दिन रहा. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिला अस्पताल मुरार में उन्हें सम्मानित किया गया. पूर्व विधायक और भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल ने जिला अस्पताल पहुंचकर इस संकट काल में सेवा में लगीं नर्सों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी नर्से जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रही हैं. वह अनुकरणीय है. ऐसे में उनका सम्मान किया जाना जरूरी है. पूर्व विधायक इसके बाद जयारोग्य चिकित्सालय समूह में नर्सिंग कॉलेज पहुंचे. वहां बाहर चल रहे नर्सों के धरना प्रदर्शन के बीच जाकर उन्होंने नर्सों को आश्वस्त किया है कि उनकी समान वेतनमान सहित नई नर्सों की भर्ती के लिए सरकार से हर स्तर पर बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्याओं के निराकरण किया जाएगा. मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक मदन कुशवाहा, डॉक्टर सुनील शर्मा डॉक्टर सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.