MP उपचुनाव: प्रचार के लिए इस्तेमाल हो रहे बुंदेलखंड के लोक गीत - sagar news
3 नवंबर को मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कई रंग देखने को मिल रहे हैं. सागर में सुरखी विधानसभा में चल रहे चुनावी प्रचार का एक वीडियो सामने आया है. सुरखी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत का चुनाव प्रचाक बुंदेलखंड के लोक गीतों से किया जा रहा है. सुरखी विधानसभा में गोविंद सिंह राजपूत के चुनावी वाहन में बुंदेलखंड के लोक गीतों की धुन पर नृत्य किया जा रहा है.