ड्राइ क्लीनिंग की दुकान में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका
सतना। सतना जिले में मैहर- रीवा रोड पर स्थित ड्राई क्लीनिंग की दुकान में बीती रात आग लग गई. आग लगने की वजह से दुकान में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया. लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. दुकान मैहर निवासी रमेश रजक की बताई जा रही है. आग किन कारणों से लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पीड़ित का आरोप है कि, किसी ने आग लगाई है. वहीं मैहर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.