किसान ने लगाई खेत में आग, धुएं के कारण लोगों का सांस लेना हुआ दूभर - इंदौर
इंदौर। हातोद थाना क्षेत्र में एक किसान ने अपने खेत मे आग लगा दी. किसान ने जिस खेत में आग लगाई, वह इंदौर-धार हाईवे के पास है. आग लगने के कारण वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. क्योंकि खेत में आग लगाने के चलते पूरे इलाके में धुआं ही धुआं भर गया है, जिसके कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. वहीं कई बार तो दुर्घटना की स्थिति भी बनते-बनते बची.