ग्वालियर: अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई - आबकारी विभाग की कार्रवाई
ग्वालियर। मुरैना में शराबकांड के बाद आबकारी विभाग हरकत में आ गया है. ताबड़तोड़ अवैध शराब के अड्डों पर रेड मारी जा रही है. इसी कड़ी में मुरार विकासखंड के मोहनपुर में दबिश दी गई, जहां सड़क किनारे बनाई जा रही अवैध शराब को जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है. इस कार्रवाई के दौरान आरोपी पुलिस और आबकारी विभाग को देख भाग खड़े हुए.