नियमितीकरण की मांग को लेकर रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - etv bharat
खंडवा। नियमितीकरण की मांग को लेकर रोजगार सहायकों प्रदेशव्यापी कलम बंद हड़ताल में शुरू की है, जो तीसरे दिन भी जारी रही. रोजगार सहायकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 23 अक्टूबर तक हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो भोपाल में उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 10 माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने नियमितीकरण का वादा पूरा नहीं किया.