रोजगार सहायकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर निकाली रैली, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - mp news
खरगोन। रोजगार सहायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कलेक्ट्रट पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया. रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा, साथ ही कांग्रेस द्वारा चुनाव में दिए गए वचन पत्र को याद दिलाते हुए नियमितीकरण की मांग की है. रोजगार सहायक अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि 'अगर उसकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वह 20 सितंबर के बाद कलम बंद हड़ताल करेंगे'.