बाइक सवार बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - धरमपुरी थाना
धार के धरमपुरी थाना में एक सड़क हादसा में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग सलीम खान धरमपुरी से अजंदी कोट अपने गांव जा रहे थे. उसी दौरान धरमपुरी-मनावर रास्ते पर डेडगांव के पास सीमेंट से भरे ट्रक ने बाइक सवार सलीम को टक्कर मार दी. जिससे इस घटना में सलीम की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया. ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फिलहाल धरमपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.