हर्षोल्लास के साथ निकाला गया विशाल विसर्जन चल समारोह - Dussehra festival
देवास। नवदुर्गा का विशाल विसर्जन चल समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से शहर से निकलना गया, शहर व गांवों के पांडालों में विराजित नवदुर्गा प्रतिमाओं का काफिला सयाजी द्वार से एमजी रोड पर प्रवेश प्रारंभ हुआ. जहां सबसे पहले खेड़ापति नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता तुलजा भवानी व चामुण्डा की पूजापाठ कर स्वागत किया गया.