समाजसेवी विद्याशंकर के निधन के बाद दान की गई देह - rewa news
रीवा। समाजसेवी कामरेड विद्याशंकर मुफलिस के निधन के बाद उनकी देह को मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि विद्याशंकर की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद देह को मेडिकल कॉलेज में दान किया जाए. विद्याशंकर के परिजन और चाहने वाले उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. विद्याशंकर की अंतिम यात्रा सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां उनका देह दान किया गया.