नशा मुक्ति को लेकर डीआईजी ने आयोजित किया सेमिनार, पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
खरगोन। जिले में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस तैयारी में जुटी है. इसी के चलते डीआईजी ने पुलिस कण्ट्रोल रूम में जिलेभर के थाना प्रभारी और आला अधिकारिओं को बुलाकर बैठक ली और उन्हे नशे पर रोक लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने अपनी टीम को निर्देशित किया है कि इस अभियान के माध्यम से लोगों में जागरुकता लाने के लिए उनसे परिवार की तरह व्यवहार करना जरूरी है, जिससे सामाजिक बुराई से निपटने में आसानी होगी.