दमोह उपचुनाव: कांग्रेस 1633 वोटों से आगे - उपचुनाव
दमोह। मतगणना सुबह 8 बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुरू हो गई हैं. मतगणना कॉलेज कक्ष क्रमांक 4, 5 और 7 में की जा रही हैं. कक्ष क्रमांक-03 में सबसे पहले बैलेट पेपर की गणना की गई. इसके बाद ईवीएम मशीन की काउंटिंग शुरू हो गई हैं. इस दौरान स्ट्रांग रूम में कलेक्टर, निर्वाचन संबंधी अधिकारी सहित प्रत्याशी मौजूद हैं. कोरोना संक्रमण के चलते सभी मास्क लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा हैं. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही हैं. मतपत्रों और पहले राउंड में कांग्रेस आगे निकल गई हैं. कांग्रेस को 3702 वोट और बीजेपी को 2069 वोट मिले हैं. लिहाजा कांग्रेस 1633 वोटों से आगे हैं.