भीषण गर्मी में निकली बारात, ठंडक के लिए किया ये खास इंतजाम
ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी से लोग परेशान है लेकिन शादी समारोह की उमंग के आगे ये गर्मी भी मजबूर है. इसका नजारा ग्वालियर में मंगलवार की दोपहर देखने को मिला जब शहर में एक जैन परिवार की बारात सड़क पर निकली. तापमान 43 डिग्री से ऊपर था. ऐसे में बारातियों को ठंडक पहुंचाने के लिए 8 कूलर लगाए गए थे. चार पहिया हाथ ठेले पर रखे इन कूलरों को सरे राह बारात में चलते देख लोग अचरज में पड़ गए. इस बारात ने करीब एक किलोमीटर का दायरा तय किया.