बुरहानपुर: युवक कांग्रेस ने सड़क पर दौड़ते हुए फूंका मंत्री भदौरिया का पुतला, नाकाम रही पुलिस - बुरहानपुर में मंत्री अरविंद भदौरिया का विरोध
बुरहानपुर। शाहपुर में युवक कांग्रेस ने शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया का पुतला जलाया है. दरअसल, कुछ दिन पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को पहचानने से इनकार वाला बयान दिया था, जिसके विरोध में युवक कांग्रेस ने पुलिस को चकमा देकर उनका पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर प्रदर्शनकारी पुतला लेकर करीब 200 मीटर तक दौड़ते रहे, लेकिन पुलिस पुतला जलाने से रोकने में नाकाम रही.