वाहन रैली में दिखी कौमी एकता की मिसाल - Fundraising campaign
होशंगाबाद। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए प्रदेशभर में वाहन रैली निकाल कर लोगों से चंदा देने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में होशंगाबाद में भी विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता द्वारा वाहन रैली निकाली गई. रैली के पहले भारत माता की आरती, हनुमान चालीसा का पाठ और राम स्तुति कर की गई. रैली विभिन्न चौक चौराहों से होकर लगभग 15 किलोमीटर का सफर किया. रैली जहां जहां से निकली सभी ने वाहन रैली का स्वागत फूल डालकर किया. मुख्य जयतम्भ चौक और फूटा कुआं के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रैली का स्वागत फूल डालकर और पानी पिलाकर किया.
Last Updated : Jan 11, 2021, 2:12 PM IST