जनजातीय संग्रहालय में हुई शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति, उमेश कंपूवाले ने बांधा समा - उमेश कंपूवाले
राजधानी भोपाल में संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविधि कला अनुशासनओं की गतिविधियों पर मध्यप्रदेश श्रंखला के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की ओर से उमेश कंपूवाले ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी. संगीत परिवार में जन्मे उमेश कंपू वाले ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता पंडित केशवराव कंपू वाले से प्राप्त की. उसके बाद उन्होंने पंडित राजन साजन मिश्र से शास्त्रीय गायन की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.