रंगीन रोशनी से जगमगया कब्रिस्तान, कब्रों पर मोमबत्ती-फूल चढ़ाकर ईश्वर को किया याद - क्रिश्चन
दमोह। ईस्टर पर्व के अवसर पर मसीही समाज ने हर साल की तरह इस साल भी कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों को याद किया. समाज के लोगों ने सुबह-सुबह अपने बुजुर्गों की कब्रों को फूलों से सजाया. वहीं मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु मसीह के दुनिया में फिर से जीवित हो उठने के पर्व को खुशी से मनाया. बता दें प्रभु यीशु मसीह को यातनाएं देकर सूली पर चढ़ाकर मार दिया था लेकिन वह आज के दिन फिर से जीवित हो गए थे. इसी खुशी में ईस्टर मनाया जाता है.
Last Updated : Apr 21, 2019, 12:26 PM IST