डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूर्वांचल के लोगों ने हर्षोल्लास से की छठ पूजा - chhat puja
आगर मालवा। छठ महोत्सव के अवसर पर शहर में निवासरत पूर्वांचल के कुछ परिवारों ने छठ का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया. मोतीसागर बड़ा तालाब स्थित हनुमान घाट पर महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर देश में खुशहाली सहित अपने बच्चों व परिवार को उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. वहीं पुरुषों के साथ ही बच्चों ने घाट के समीप आतिशबाजी कर त्यौहार मनाया. बता दें, कि यहां महिलाओं ने गन्ने के मंडप बना रखे थे, और फल-फूल रखकर विधि विधान से पूजा पाठ की गई. महिलाओं ने तालाब में दीप प्रज्वलित कर विसर्जित किए, इस दिन महिलाएं उपवास भी रखती है.