मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खवासा रेंज में फिर दिखा ब्लैक पैंथर, राहगीरों ने कैमरे में किया कैद - सिवनी पैंथर दिखा

By

Published : Mar 16, 2021, 5:47 PM IST

सिवनी। एक बार फिर सिवनी जिले की खुरई खवासा रोड बफर जोन पर ब्लैक पैंथर देर रात दिखाई दिया है. सोमवार की रात खवासा के तरफ आने जाने वाले राहगीरों को रास्ते से लगे जंगल में फिर से ब्लैक पैंथर दिखाई दिया. जिसे राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. पेंच टाइगर रिजर्व से लगे खवासा क्षेत्रों में अक्सर वन्य प्राणियों को देखा जाता है. वन्य प्राणी पेंच टाइगर रिजर्व की कोर वा बफर एरिया से कभी-कभी नेशनल हाईवे और अन्य मार्गों में आ जाते हैं. खवासा रेंज के एसडीओ जोहरी ने कहा कि ब्लैक पैंथर का मूवमेंट अभी इसी तरफ है. एक बार वह हमें रोड में भी दिखाई दिया. कई दिनों से इसका मूवमेंट अभी खवासा रेंज तरफ आ रहा है. जिसकी निगरानी हमारे द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details