रीवाःअतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बीजेपी ने बाढ़ पीड़ित किसानों को लेकर प्रदेश भर में शुक्रवार को विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया. रीवा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा , बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए किसानों की कर्ज माफी और खराब फसलों के मुआवजा की मांग की और मांगों का पूरा ना होने पर उग्र आंदोलन करने कि चेतावनी भी दी.