बीजेपी नेता ने स्वीकारी गलती, बोले- मारपीट करना मेरा निजी मामला राजनीति न करें - महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
रीवा (Rewa Latest News)। सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव के भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष शिया शरण साकेत का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्हें अपने परिवार की ही महिला के साथ मारपीट करते देखा गया. अब मामले पर जिला अध्यक्ष ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए सफाई पेश की (BJP leader gave clarification). जिसमें उन्होंने फिर से एक बेतुका बयान दिया, और मारपीट को अपना निजी मामला बताया. बीजेपी नेता का सफाई देते हुए यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (BJP Leader Viral Video of Beating Woman Rewa).