Video: बीजेपी नेता पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना - ETV bharat News
ग्वालियर। जनक गंज थाना क्षेत्र में पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता मोहित जाट पर सोमवार की रात कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए. पुलिस ने इस हमले में बेटू चौरसिया, रवि तोमर, करण राठौर और 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की कोशिश और बलवा करने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. सड़क पर खड़े मोहित जाट और उसके साथियों पर फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी औक बीजेपी नेता में पुराना विवाद चल रहा है.