ब्यावरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की स्मैक बरामद
राजगढ़। ब्यावरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पिछले साल जिले की पुलिस ने लगभग पौने तीन करोड़ की स्मैक बरामद की थी. वहीं इस साल फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.